pic credit to ICC

India vs Pak: भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले साल के नसीम शाह के नाम है यह रिकॉर्ड |

भारत के खिलाफ मुकाबले से तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है. 

नसीम ने इससे पहले पाकिस्तान के लिए केवल टेस्ट और वनडे क्रिकेट में ही भाग लिया था.  

खतरनाक बाउंसर गेंदों के लिए मशहूर 19 साल के नसीम शाह का यह टी20 डेब्यू मुकाबला है. 

नसीम शाह ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में किया था.

नसीम शाह इस कम उम्र में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (CPL), ग्लूस्टरशायर और क्वेटा ग्लैडिएटर्स (PSL) के लिए खेल चुके हैं. 

नसीम शाह ने इसी महीने नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज से अपना वनडे डेब्यू किया था. 

उस डेब्यू सीरीज में ही नसीम शाह ने बेहद घातक गेंदबाजी करते हुए 3 मैचों में दस विकेट चटका दिए थे.

नसीम शाह ने तीन वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में 11.10 की औसत से 10 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 33 रन देकर पांच विकेट रहा है |

नसीम शाह के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.  

नसीम शाह ने फरवरी 2020 में बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी ने यह उपलब्धि हासिल की थी. उनकी उम्र उस समय महज़ 17 साल थी |