Virat Kohli: पहली बार एक माह तक बल्ला नही छुआ |

लम्बे समय तक खराब फॉर्म मे रहने का प्रभाव विराट कोहली के स्वास्थ्य पर भी पड़ा है |

इसे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने खुद स्वीकार किया है |

उन्होंने कहा पिछले 10 सालो मे पहली बार मेने एक माह बल्ले को छुआ तक नही |

मे शायद कुछ अवसरों पर दिखावे का जोश दिखा रहा था |

मै खुद को आश्वस्त कर रहा था लेकिन मेरा शरीर रुकने को कह रहा था |

मेरा दिमाग मुझे विश्राम लेने के लिए कह रहा था |

कोहली का यह टी -20 मे 100वा मैच होगा | वह तीनो प्रारूप मे सो मुकाबले खेलने वाले पहले भारतीय जबकि 

दुनिया के दूसरे खिलाडी बनेंगे | न्यूजीलैंड के रास टेलर के नाम अभी तक यह उपलब्धि है |

इंडिया vs पाकिस्तान का मैच मोबाइल मे लाइव केसे देखें निचे link पर क्लिक करके जानने -